
नई दिल्ली/वॉशिंगटन/तेहरान।(RKP NEWS डेस्क) ईरान में अमेरिकी हमलों के बाद अंतरराष्ट्रीय तनाव गहराता जा रहा है। अमेरिका के प्रमुख शहर न्यूयॉर्क और वाशिंगटन में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) और मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग (MPD) ने रविवार को बयान जारी कर अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की जानकारी दी।
NYPD ने कहा कि वह शहर के धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनयिक स्थलों पर अतिरिक्त बल तैनात कर रहा है। X (पूर्व में ट्विटर) पर विभाग ने कहा, “हम ईरान में सामने आ रही स्थिति पर नज़र रख रहे हैं। NYC पर किसी भी संभावित प्रभाव की निगरानी जारी रहेगी।”
वहीं, मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने कहा कि वाशिंगटन डीसी में सुरक्षा एजेंसियां एक-दूसरे के साथ समन्वय कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। MPD ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “हम कोलंबिया जिले में निवासियों, व्यवसायों और आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय, राज्य और संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”
यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब अमेरिका ने रविवार सुबह ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों—इस्फहान, फोर्दो और नतांज—पर मिसाइल हमले किए। इन हमलों के बाद ईरान की प्रतिक्रिया तीखी रही है।
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि “अमेरिकी हमलों के दूरगामी परिणाम होंगे। ईरान के पास पलटवार के सभी विकल्प मौजूद हैं।” उन्होंने आगे कहा, “आज सुबह की घटनाएं बहुत ही भयानक हैं। ईरान अपनी संप्रभुता, हितों और नागरिकों की रक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र चार्टर और आत्मरक्षा के अधिकार के तहत हर जरूरी कदम उठाएगा।”
विशेषज्ञों का मानना है कि इस घटनाक्रम के चलते मध्य-पूर्व में अशांति और बढ़ सकती है और वैश्विक स्तर पर सुरक्षा व राजनयिक समीकरणों में व्यापक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।