Wednesday, October 29, 2025
Homeराजनीतिक खबरेबीजेपी-TRS एक दूसरे की करते हैं मदद-राहुल

बीजेपी-TRS एक दूसरे की करते हैं मदद-राहुल

नयी दिल्ली एजेंसी।कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त तेलंगाना में है। 1 नवंबर को हैदराबाद में राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित किया। मोदी जी ने नोटबंदी, गलत जीएसटी लागू करके और कोविड के समय इन लोगों को मदद न करके इन सब के व्यापार को खत्म कर दिया। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि देश को रोज़गार छोटे व्यापारी, किसान आदि लोग लोग देते हैं।

आपके मुख्यमंत्री केजरीवाल चुनाव से पहले ड्रामा करते हैं मगर इनकी मोदी जी के साथ सीधी लाइन है। वे इधर फोन उठाते हैं और उधर मोदी जी फोन उठाते हैं और मोदी जी आपके मुख्यमंत्री को आदेश देते हैं। प्रधानमंत्री जी हर भाषण में 2 करोड़ रोज़गार देने की बात करते थे लेकिन आज कल नहीं करते। आपके मुख्यमंत्री भी इसके बारे में नहीं बोलते। वह यह नहीं बताते की उन्होंने रोज़गार देने वाले सिस्टम की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है। हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, “बीजेपी और टीआरएस एक साथ काम करते हैं। ये चुनाव से पहले केवल ड्रामा करते हैं। मोदी जी और तेलगांना के सीएम के बीच फोन पर बात होती है। प्रधानमंत्री जी अब सिलेंडर और पेट्रोल की महंगाई की बात नहीं करते हैं। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments