
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय स्थित महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ द्वारा कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल, राज्यपाल उत्तर प्रदेश की प्रेरणा एवं कुलपति प्रो. पूनम टण्डन के संरक्षण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में सप्तदिवसीय ग्रीष्मकालीन योग कार्यशाला का शुभारंभ रविवार को हुआ। कार्यशाला 21 जून तक चलेगी।
कार्यशाला का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग के महत्व को बढ़ावा देना और लोगों को योग के प्रति जागरूक करना।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे, ने डॉ. सत्यपाल सिंह और डॉ. कुशलनाथ मिश्र की उपस्थित में कार्यशाला का शुभारम्भ किया।
प्रो. अनुभूति दुबे ने योग के महत्व पर अपना उद्बोधन देते हुए विद्यार्थियों को योग के लाभों के बारे में बताया।
शोध पीठ के उप निदेशक डॉ. कुशलनाथ मिश्र ने कार्यक्रम उपस्थित अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया और संचालन डॉ. मनोज कुमार द्विवेदी ने किया।
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। जिससे अधिक से अधिक लोग योग के महत्व को समझ सकें।
More Stories
विपक्ष ने घोषित किया पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
ज़िला अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, इलाजFake doctor exposed in district hospital, woman dies due to lack of treatment के अभाव में महिला की मौत
हिंदुत्व की आस्था पर मंत्री द्वारा चोट, मंदिर भूमि कब्जे के आरोप से गरमाया माहौल