July 2, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मां के साथ सो रहे मासूम को उठा ले गया भेड़िया, गन्ने के खेत में मिला बच्चे का क्षत-विक्षत शव

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। नाना से मासूम को रात में सोते समय भेड़िया उठा ले गया और उसे गन्ने के खेत में अपना निवाला बनाया जहां बच्चे के दोनों हाथ और एक पैर चबा गया बच्चे की लाश देखकर घरवालों की चीख निकल गई।सोमवार की रात भेड़िये ने गांव में दस्तक दी वह मां के साथ सो रहे मासूम बच्चे को दबोचकर खेतों में ओझल हो गया घंटों की तलाश के बाद बच्चे का शव गन्ने के खेत में मिला जहां उसके दोनों हाथ और एक पांव भेड़िया चबा गया और लाश देख मां पछाड़ खाकर गिर गई उधर, सूचना के बाद भी वन कर्मियों के समय पर गांव न पहुंचने से लोगों में आक्रोश दिखा।घटना हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गदामार कला के मजरा गढ़ीपुरवा की है। गांव निवासी खुशबू की शादी फखरपुर थाना क्षेत्र के कोठवल कला गांव में हुई है वह अपने दो साल के बच्चे आयुष के साथ मायके आई थी सोमवार को दोनों मां बेटे सो रहे थे आधी रात करीब भेड़िए ने दस्तक दी वह दबे पांव उसके पास पहुंचा और बच्चे को दबोच लिया इसके बाद खेतों की ओर भागा
दरअसल सोते समय आयुष का हाथ उसकी मां के आंचल के नीचे था। भेड़िए के खींचते समय वो जग गई और शोर मचाते हुए दौड़ी। लेकिन भेड़िया अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की तरफ भाग गया परिजन रातभर ग्रामीणों के साथ बच्चे को ढूंढते रहे थे कि मंगलवार की सुबह बच्चे का शव गांव से लगभग करीब दो किमी दूर गन्ने के खेत में मिला। उसके दोनों हाथ और एक पैर भेड़िया खा गया था।हरदी थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव लगभग छह माह तक भेड़िए की दहशत में था वन विभाग ने अभियान चलाकर पूर्व में भेड़ियों के समूह को पकड़ा था इसके बाद दहशत थोड़ी कम हुई थी। लेकिन मासूम बच्चे को निवाला बनाने के बाद दहशत फिर फैल गई। सैकड़ों की संख्या में आसपास के गांवों के लोग मौके पर एकत्र हो गये और ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे के गायब होने पर तत्काल वन विभाग और पुलिस को सूचना दी गई मौके पर हरदी पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के साथ बच्चे को तलाश करने में जुटी रही लाश मिलने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।