संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश आया है। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर की है। पीड़िता की मां अपनी बड़ी बेटी के साथ खलीलाबाद में दवा कराने गई थी। इस दौरान 16 वर्षीय छोटी बेटी घर पर अकेली थी। इसी बीच गरथवलिया गांव का विनय यादव दोपहर 12:00 बजे लगभग पीड़िता के घर में घुस कर जबरन दुष्कर्म किया।
पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। मंगलवार को पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी विनय के खिलाफ पास्को एक्ट और एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए
पुलिस ने पीड़िता को महिला आरक्षी की निगरानी में मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेजा दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नाबालिग से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES