July 2, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

3 करोड़ की कीमत का 20 कुंतल गांजे के साथ एक तस्कर को मऊ पुलिस ने पकड़ा

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 20 क्विंटल 4 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अंतरप्रांतीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कोशिशों से की गई। बरामद गांजा एक डीसीएम वाहन में रखा गया था, जिसे लोहे के 17 बक्सों में छिपाकर लाया जा रहा था। इस गांजे की बाजार में कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। जब पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि मऊ-बलिया हाईवे पर स्थित पटेल ढाबा के पास एक डीसीएम वाहन में भारी मात्रा में अवैध सामान ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शाम करीब 8 बजे संदिग्ध वाहन को रोका। वाहन चालक ने पूछताछ में बताया कि वह तेजपुर (असम) से ट्रांसपोर्ट का सामान लखनऊ ले जा रहा है। लेकिन जब वाहन की गहन तलाशी ली गई, तो उसमें से 20 क्विंटल 4 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। ये गांजा 17 लोहे के बक्सों में छिपाकर ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सभाजीत चौहान है, जो सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के दुल्हापुर गांव का निवासी है। उसकी उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, सभाजीत एक शातिर किस्म का तस्कर है, जो गांजे की तस्करी के लिए सेना के सामान जैसे लोहे के मजबूत बक्सों का इस्तेमाल करता था। इसके साथ ही वह नकली बिल्टी और ट्रांसपोर्ट ऑर्डर बनाकर कानून को धोखा देने की कोशिश करता था। पुलिस अधीक्षक इलामारन का कहना है कि इस तरह की तस्करी पर सख्त नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस सफलता से मऊ पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है और इससे क्षेत्र में नशा तस्करी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।