Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोया-डॉ सुषमा पटेल

सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोया-डॉ सुषमा पटेल

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में लोगों ने एक साथ मनाने का लिया संकल्प-

मुंगरा बादशाहपुर (राष्ट्र की परम्परा)। सरदार बल्लभ भाई पटेल सभी रियासतों का विलय कर देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया। यही वजह है कि आज भी पटेल जनता के दिलों पर राज कर रहे हैं। उक्त बातें मुंगरा बादशाहपुर के गांव चकमलाथा मादरडीह में स्थित सुधाकर श्री पुददन राम पटेल मेमोरियल सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित भारत रत्न लौंह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती समारोह में पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल ने मुख्य अतिथि बतौर लोगों बीच कहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर विधायक पंकज पटेल व पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल ने पुष्प अर्पित कर किया। पूर्व विधायक सुषमा पटेल ने आगे कहा कि सामाजिक एकता और समरसता से ही देश तरक्की करता है, जिस देश का समाज एक होगा, वहां पर कोई दुश्मन जीत नहीं सकता है। हमारे देश के जाति, धर्म में बंटा होने के कारण पहले मुगलों व फिर अंग्रेजों ने राज किया। सभी को एक समान समझना ही सामाजिक समरसता है। विशिष्ट अतिथि विधायक पंकज पटेल ने कहा सामाजिक एकता व एकजुटता से ही समाज का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि जब तक समाज एकजुटता के साथ अपना बल ताकत नहीं दिखाएगा तब तक समाज की इसी तरह अनदेखी होती रहेगी। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षा व धन की कमी नहीं है कमी है तो लोगों में सिर्फ एकजुटता के साथ समाज में कंधे से कंधा मिलाकर अपने हक की मांग करने की। वक्ताओं में शैलेंद्र साहू, लक्ष्मी शंकर यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लालचंद यादव व छोटेलाल पटेल, दूधनाथ पटेल, शरद पटेल, राजमणि पटेल व शेषनरायण पटेल आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। विधायक पंकज पटेल व पूर्व विधायक डां सुषमा पटेल ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में लोगों को एक साथ मनाने के लिए संकल्प दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बद्री प्रसाद पटेल तथा संचालन शालिगराम पटेल ने किया। इस अवसर पर राम आसरे, वीरेंद्र पटेल नीलू, राजमणि पटेल, उमाशंकर चौरसिया, पीपी गुप्ता, वीरेंद्र बिंद, अमृत लाल पटेल, प्रधान लाला यादव, रामसनेही यादव, अमृत लाल पटेल, प्रधानाध्यापक हरि प्रसाद सरोज,, हरीश चंद पटेल, लालजी पाल, अभय राज पटेल, रामबली यादव मोतीलाल, व अरुण कुमार पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments