सादुल्लानगर-जाफरपुर मार्ग की जर्जर सड़क बनी परेशानी का सबब, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सादुल्लानगर-जाफरपुर मार्ग की जर्जर सड़क बनी परेशानी का सबब, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)।रेहराबाजार विकास खंड के ग्राम पंचायत ऐदहा में स्थित सादुल्ला नगर-जाफरपुर संपर्क मार्ग की हालत दिनोंदिन बदतर होती जा रही है। सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी महफूज बेग, रमेश, रामबहादुर, राम औतार, राम लाल आदि ने बताया कि सड़क की खराब हालत के चलते आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। खासकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों के लिए यह रास्ता जानलेवा साबित हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब लोगों का धैर्य जवाब दे रहा है और वे आंदोलन की तैयारी में हैं।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी उतरौला राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि जल्द सम्बन्धित विभाग पत्र लिखा जाएगा।।