Saturday, November 1, 2025
HomeBusinessमुलुंड में 90 वर्षीय विधवा के साथ 1.31 करोड़ की ठगी

मुलुंड में 90 वर्षीय विधवा के साथ 1.31 करोड़ की ठगी

नामी बिल्डर पर एफआईआर दर्ज

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)l मुलुंड में एक बुजुर्ग विधवा महिला व उसके परिवार के साथ नामी बिल्डर द्वारा करोड़ो की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है । मॉरीगोल्ड कंस्ट्रक्शन के पार्टनर्स ने सोची समझी साजिश के तहत घर देने के नाम करीब 1.31 करोड़ 43 हजार की ठगी की है । मुलुंड पश्चिम पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर (क्रमांक 0788/2025) के अनुसार, शिकायतकर्ता नारायण अय्यर ने मॉरीगोल्ड कंस्ट्रक्शन और उसके पार्टनर पर करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप लगाया है।
शिकायत के मुताबिक, बिल्डर को रुपया मिलने के बाद फ्लैट का अलाटमेंट लेटर जारी किया । उसके बाद विधवा और उनके परिवार के लोगों द्वारा कई चक्कर लगाने के बाद भी बिल्डर एग्रीमेंट रजिस्टर नहीं किया । बिल्डर हर बार बहनेबाज़ी करके विधवा व उनके परिवार के लोगो को परेशान कर ठगी किया । रकम लेने के बावजूद भी अबतक पीड़िता को फ्लैट नहीं दिया गया। आरोप है कि मॉरीगोल्ड कंस्ट्रकशन ने योजनाबद्ध तरीके से धोखाधड़ी की ।
एफआईआर में यह भी उल्लेख है कि जब शिकायतकर्ता ने अपनी रकम वापस मांगनी चाही, तो आरोपियों ने अलग-अलग बहाने बनाकर भुगतान से बचने की कोशिश की। इससे पीड़िता को भारी आर्थिक व मानसिक नुकसान उठाना पड़ा। पीड़िता पूरी जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई खोने के चलते डिप्रेशन है जिससे उसकी शारीरिक स्थिति नाजुक हो गई है ।
पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 34 (सामूहिक आपराधिक षड्यंत्र) के तहत मॉरीगोल्ड कंस्ट्रकशन के। पार्टनर भरत प्रजापति और भाविन सेठ के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है ।
पीड़ित पक्ष के हाईकोर्ट अधिवक्ता सत्यम दुबे ने कहा, “यह स्पष्ट रूप से एक सुनियोजित आर्थिक अपराध है। हमारे मुवक्किल से मॉरीगोल्ड कंस्ट्रक्शन के पार्टनर भरत प्रजापति व भाविन सेठ ने करीब 1.31 करोड़ 43 हजार रुपए लेकर न केवल विश्वासघात किया । हम प्रयास करेंगे कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले और पीड़िता को न्याय प्राप्त हो।”
मुलुड पुलिस ने बताया कि आरोपियों के की लेन-देन से जुड़े सभी दस्तावेज़ों की बारीकी से जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments