गढ़चिरौली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को गढ़चिरौली-नारायणपुर सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सलियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ लगभग आठ घंटे तक कोपर्शी वन क्षेत्र में चली। इसमें मारे गए नक्सलियों में एक पुरुष और तीन महिलाएँ शामिल हैं।

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से चार शव बरामद किए। इसके अलावा पुलिस ने नक्सलियों से चार हथियार भी जब्त किए हैं, जिनमें एक एसएलआर राइफल, दो इंसास राइफल और एक .303 राइफल शामिल है।

एसपी ने बताया कि इस अभियान के दौरान नक्सलियों की ओर से सुरक्षा बलों पर कई बार फायरिंग की गई, जिसका जवाब जवानों ने बखूबी दिया। मुठभेड़ खत्म होने के बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि शेष नक्सलियों का भी पता लगाया जा सके।

गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से सटे यह इलाका लंबे समय से नक्सल प्रभावित रहा है। पुलिस और अर्धसैनिक बल यहां लगातार अभियान चला रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि नक्सल विरोधी अभियानों में यह कार्रवाई सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता है।