Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedकाशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत 77 लाभार्थियों को मिला आवास...

काशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत 77 लाभार्थियों को मिला आवास प्रमाण पत्र

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में लाभार्थियों को आवास प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विधायक सदर ने सभी लाभार्थियों को आवास मिलने की बधाई देते हुए कहा कि कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के लाभार्थियों को बिल्कुल निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आवास का आवंटन किया गया है। मोदी की गारंटी के रूप आप सबको आवास मिला है। आज यहां 77 लाभार्थियों को आवास का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। आज केवल 77 लाभार्थियों को ही नहीं बल्कि 77 परिवारों को छत प्राप्त हुआ है और यह मोदी–योगी जी के प्रयासों से संभव हुआ है। विधायक सदर ने सभी लाभार्थियों के सुखमय जीवन की कामना व्यक्त की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा पारदर्शी तरीके से खुली लाटरी के माध्यम से आवास का आवंटन सुनिश्चित किया गया है। सभी लाभार्थियों से अपेक्षा है कि वे प्राप्त आवास में आवासित होंगे और उसका कोई अन्य प्रयोग नहीं करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने किया।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महराजगंज कृष्ण गोपाल जयसवाल, एसडीएम पंकज कुमार सहित लाभार्थी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments