December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में भीषण सड़क दुर्घटना में बलरामपुर के उतरौला के 7 लोगो की मौत

बलरामपुर। (राष्ट्र की परम्परा)मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सोहागी पहाड़ में, शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। 3 वाहनों की भीषण टक्कर हो जाने से, उतरौला तहसील क्षेत्र के 7 परिवारों के घर का चिरागम बुझ गया।

मोहल्ला सुभाष नगर निवासी 35 वर्षीय राजू अंसारी, मोहल्ला गांधी नगर गोंडा मोड़ निवासी 33 वर्षीय मोहम्मद करीम उर्फ लल्लू, ग्राम मरदानडीह निवासी 45 वर्षीय समसुद्दीन, रेंड वलिया निवासी 35 वर्षीय दीनानाथ मौर्य, श्री दत्तगंज निवासी करम अली, गायडीह निवासी अजय मौर्य एवं राम करन मौर्य की मौत हो गई। घायलों की संख्या देखते हुए मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही इनके घरों में कोहराम मच गया। राजू अंसारी के बच्चे 4 वर्षीय जायद व दो वर्षीय अलीशा अनाथ हो गए। 10 माह पूर्व हैदराबाद में पीओपी की मजदूरी कर घर लौट रहे राजू अंसारी को यह पता नहीं था कि गुरुवार की रात को वापस अपने घर नहीं पहुंच पाएंगे। मृतक राजू अंसारी की पत्नी समरीन बानो बार-बार बेहोश हो जा रही है। मोहम्मद करीम के परिवार में पत्नी, 2 पुत्र व एक पुत्री हैं। मृतक समसुद्दीन गरीब परिवार के थे जो पिछले एक वर्ष से हैदराबाद रहकर पेरिस ऑफ प्लास्टर का कार्य करते थे और घर परिवार चलाते थे। इनके परिवार में पत्नी, दो पुत्र और दो बेटियां हैं। घर का सहारा उजड़ जाने से परिवार बेसहारा हो गया।
अब पथराई आंखों से परिवारजन शवों के आने का इंतजार कर रहे हैं। पीड़ित परिवार के लोगों व क्षेत्रवासियों ने सरकार से उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।