गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन और खानपान प्रौद्योगिकी विभाग (HMTC) द्वारा 43वें दीक्षांत सप्ताह समारोह के अवसर पर “विकासशील व्यक्तित्व और प्रभावी संचार” विषय पर वाणिज्य संकाय में व्याख्यान का आयोजन किया गयाl
मुख्य वक्ता प्रो. अजय शुक्ल ने प्रभावी संचार के लिए महत्त्वपूर्ण सेवन सी (7C’s) यथा स्पष्ट, संक्षिप्त, ठोस, सटीक, सुसंगत, पूर्ण एवं विनम्रता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए जुनून, दृढ़ता, योजना, धैर्य, विवेक, पूर्णता और सकारात्मकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने रतन टाटा द्वारा दिए गए सफलता के सूत्र – आत्मविश्वास, इच्छाशक्ति एवं सकारात्मक दृष्टिकोण को अपनाने पर भी बल दिया।
प्रो. शुक्ल ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता भावनात्मक बुद्धिमत्ता को प्रतिस्थापित नहीं कर सकती। उन्होंने छात्रों को सकारात्मक लोगों के साथ रहने और नकारात्मक लोगों से दूर रहने की सलाह दी।
समग्र रूप से, व्याख्यान व्यक्तित्व विकास एवं प्रभावी संचार की दृष्टि से प्रेरणादायक रहा। मुख्य अतिथि का स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीवर्धन पाठक एवं आभार ज्ञापन डॉ. अंशु गुप्ता (संयोजक, होटल प्रबंधन एवं खानपान प्रौद्योगिकी) द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में होटल प्रबंधन एवं खानपान प्रौद्योगिकी विभाग तथा बी.कॉम बैंकिंग एवं इंश्योरेंस विभाग के अतिथि शिक्षक , शोधार्थी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
More Stories
श्रीमद्भागवत कथा अमृत वर्षा का हुआ समापन रात भर झूमे लोग
डा. परविंदर सिंह का नाम एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज
सड़क हादसे में चालक की मौत,दूसरा गंभीर