Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedजेटीसी पूर्ण कर चुके 675 प्रशिक्षु आरक्षियों को आरटीसी प्रशिक्षण के लिए...

जेटीसी पूर्ण कर चुके 675 प्रशिक्षु आरक्षियों को आरटीसी प्रशिक्षण के लिए किया गया रवाना

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में शनिवार को पुलिस लाइन देवरिया से 675 प्रशिक्षु आरक्षियों को आरटीसी (रिफ्रेशर ट्रेनिंग कोर्स) प्रशिक्षण के लिए औपचारिक रूप से रवाना किया गया। इनमें से 599 प्रशिक्षु 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर, जबकि 76 प्रशिक्षु पुलिस लाइन जनपद श्रावस्ती में भेजे गए।प्रशिक्षुओं को रवाना करने से पहले प्रेक्षागृह में आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने सभी को संबोधित किया। उन्होंने प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह चरण आरक्षियों के भविष्य की नींव रखता है और उन्हें एक सतर्क, संवेदनशील एवं अनुशासित पुलिसकर्मी के रूप में गढ़ता है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरटीसी प्रशिक्षण में व्यवहार, अनुशासन, विधिक ज्ञान, पुलिस प्रक्रिया, आत्मरक्षा, शस्त्र संचालन व तकनीकी विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने प्रशिक्षुओं से आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लें, जिससे भविष्य में आम जनमानस की सेवा करते समय वे सटीक एवं प्रभावशाली निर्णय ले सकें।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविन्द कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर श्री संजय कुमार रेड्डी, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर शदीपक शुक्ल, प्रतिसार निरीक्षक विजय राज सिंह एवं प्रशिक्षण प्रभारीगण सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।रवानगी से पूर्व प्रशिक्षुओं के दस्तावेजों, किट्स और यात्रा प्रबंधों की बारीकी से जांच कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए, जिससे उन्हें प्रशिक्षण के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments