
नयी दिल्ली एजेंसी।फिरोजाबाद में बुधवार को 50 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस के ट्रक से टकरा जाने से छह लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। घायलों का इलाज सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।बस लुधियाना और रायबरेली से 50 यात्रियों को ले जा रही थी, जब यह सुबह करीब 4:30 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें छह की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि बस चालक को नींद आ रही थी तभी डीएमसी वाहन ने बस को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई। हादसे में बस में सवार 21 यात्री घायल हो गए।बस को दुर्घटनास्थल से हटा लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों के निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक
भाजपा ने राधाकृष्णन को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, 9 सितंबर को होगा चुनाव