February 21, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 6 जोड़े

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l भारत विकास परिषद परिवार शाखा सुहेलदेव बहराइच शाखा द्वारा सामूहिक सरल विवाह का आयोजन श्री गुल्लवीर माता मन्दिर में 6 कन्याओं का विवाह भारत विकास परिषद परिवार ने सम्पन्न कराया। जिसमे पूर्व सांसद अक्षयबर लाल गौड़,पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल,शीतल बाबू आदि रहे। 6 दूल्हों की एक साथ आई बारात । बारात में नाचते झूमते हुए बारातियों का स्वागत भारत विकास परिषद परिवार ने किया, बारात में शामिल दूल्हे दुल्हन के परिवार परिजनों ने एक दूसरे को माला पहना कर स्वागत किया। बारातियों को नाश्ता और भोजन करा कर विवाह की रस्में अदा की गई। वर वधू को भारत विकास परिषद परिवार के साथ साथ परिजनों ने आशीर्वाद दे कर मंगलकामना कि सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद पूर्व सांसद अक्षयबर लाल गौड़ ने दिया। अशोक गुप्ता,प्रखर मित्तल,अजय ड्रोलिया,हेमा निगम रमेश कुमार वर्मा,संध्या गोयल,डॉ0 पी के गुप्ता, बैजू रस्तोगी,राकेश दोचानिया,हरीश शाह,अनिल गोयल,रेखा शुक्ला,अरविंद मिश्रा, प्रदीप डोलियां, सतेंद्र निगम,ज्योति जायसवाल,डॉ0 अनीता जायसवाल,मोनिका मलिक, सुष्मिता वर्मा,रत्नाकर सिंह,अर्चना क्लॉडियस,स्मिता श्रीवास्तव,आदि लोगों ने आशीर्वाद दिया। सुनैना संग राहुल,सौम्या संग धर्मेन्द्र,गुंजन देवी संग गोविन्द,शालिनी संग जीवन लाल,मुस्कान संग हनुमान प्रसाद (पवन),नंदनी संग अशोक कुमार सभी जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और एक दूसरे का साथ निभाने का वचन दिया। माता पिता ने अपने अपने बच्चों को सदा खुश रहने का आशीर्वाद दिया। भारत विकास परिषद परिवार सुहेलदेव की तरफ से सोने की नथ,व शाखा के साथ साथ सभी समाज सेवकों द्वारा कूलर,श्रृंगारदान बैड,गद्दा,राशन आदि भी सभी 6 जोड़ों को दिया गया। आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट किया गया।