
मास्को(Rkpnews desk) रूस में शनिवार शाम भीषण भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई। यह भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 19:34:07 बजे आया।
जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र रूस के सेवेरो-कुरील्स्क से लगभग 267 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में स्थित था। अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। राहत और बचाव एजेंसियां स्थिति की निगरानी कर रही हैं।
भूकंप के झटकों के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। विशेषज्ञों का कहना है कि यह इलाका भूकंपीय दृष्टि से सक्रिय है, इसलिए यहां समय-समय पर भूकंप आते रहते हैं।