September 18, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मेगा शिविर में 58 आपत्तियों का किया गया निस्तारण

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को नगर निगम, गोरखपुर के जोनल कार्यालय जोन-04, सुभाष चन्द्र बोस नगर में जी०आई०एस० आपत्तियों के निस्तारण हेतु, मेगा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त मेगा शिविर में जी०आई०एस० की कुल 33 नई आपत्तियों प्राप्त हुई, जिसकी जाँच कर निस्तारण किया जाना शेष है तथा पूर्व में प्राप्त 58 आपत्तियों का मेगा शिविर में निस्तारण किया गया। भवन स्वामी नरसिंह प्रसाद गुप्ता, भवन संख्या-02, मोहल्ला-पुराना गोरखपुर का पूर्व में 1,382/- रूपये कर आता था, जिसे जी०आई०एस० सर्वे में 3,110/- निर्धारित किये जाने के उपरान्त इनके द्वारा आपत्ति की गयी, जाँचोपरान्त इनका कर 2488/- निर्धारित किया गया, इसी क्रम में भवन स्वामी हीरालाल सिन्धी, भवन संख्या-109ए मोहल्ला-पुराना गोरखपुर का पूर्व में 1,842/- रूपये कर आता था, जिसे जी०आई०एस० सर्वे में 3,732/ निर्धारित किये जाने के उपरान्त इनके द्वारा आपत्ति की गयी, जाँचोपरान्त इनका कर 2,764/- निर्धारित किया गया तथा भवन स्वामी श्रीकृष्ण गोपाल श्रीवास्तव भवन संख्या-155, मोहल्ला पुराना गोरखपुर का पूर्व में 968/- रूपये कर आता था, जिसे जी०आई०एस० सर्वे में 2,710/- निर्धारित किये जाने के उपरान्त इनके द्वारा आपत्ति की गयी, जांचोपरान्त इनका कर 1,770/- निर्धारित किया गया जिस पर उपरोक्त समस्त भवन स्वामी पूर्णरूप से संतुष्ट रहे। शिविर में 20 भवन स्वामियों द्वारा कुल 57,587/- गृहकर / जलकर जमा कराया गया। उक्त शिविर में महापौर डॉ० मंगलेश श्रीवास्तव नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, जोनल अधिकारी अविनाश प्रताप सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय, कर अधीक्षक विपुल विक्रम राय एवं समस्त राजस्व निरीक्षक व कर निरीक्षक सहित लिपिकगण उपस्थित रहे।