Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएलटी लाइन के चपेट में आने से 52 वर्षीय अधेड़ की मौत

एलटी लाइन के चपेट में आने से 52 वर्षीय अधेड़ की मौत

रेहरा बाजार/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। थाना क्षेत्र के देवारी खेरा निवासी रक्षा राम तिवारी का विद्युत के एलटी लाइन के चपेट में आने से काफी झुलस गये परिजन आनन फानन में निजी वाहन से पी एच सी रेहरा बाजार लाये जहां डाक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची रेहरा बाजार पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है।परिजनों ने विद्युत विभाग के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ित ग्राम सभा देवारी खेरा थाना रेहरा बाजार निवासी शिवानंद तिवारी ने बताया कि मेरे मृतक पिता 52 वर्षीय रक्षाराम तिवारी छोटी बहन के साथ सुबह ग्राम सभा नया नगर के मजरे पाण्डेय पुरवा स्थित अपने खेत में धान की मड़ाई करने गये थे। खेत के किनारे विद्दुत एलटी लाइन जमीन में पड़ा होने से उसके चपेट में आ गये। जिससे वो बुरी तरह झुलस गये।बहन के हल्ला मचाने पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। गांव के मनोज पाण्डेय ने पावर हाउस रेहरा बाजार में फोनकर विद्युत आपूर्ति बन्द कराया।आनन फानन में निजी बाहन से पीएचसी रेहरा बाजार ले जाया गया।जहां डाक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार ओपी सिंह चौहान ने बताया कि शव को पी एम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है हल्की लेखपाल अशोक पाण्डेय और लेखपाल हरिश्याम चौबे,लेखपाल बिनय यादव ने बताया कि रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है ,

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments