सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l सलेमपुर पुलिस को दारू लदी कार पकड़ने में सफलता मिलीl मिली जानकारी के अनुसार सलेमपुर पुलिस को देर रात सूचना मिली कि कार से अंग्रेजी दारू लाद कर कुछ लोग बिहार प्रांत ले जाने की फिराक में है। जिस पर सलेमपुर पुलिस ने घेरा बंदी कर सलेमपुर को बिहार से जोड़ने वाले रास्तों पर खड़ी थींl
इसी बीच दो कार नदावर पुल पर आती दिखींl जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 01 एफ जेड 3674 हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी अल्टो बीआर 01 एच एच 3436 अंकित था। जिसे सलेमपुर पुलिस ने घेरा बंदी कर रोक लिया और गाड़ियों की तलाशी में क्रेटा कार में 8 पीएम अंग्रेजी दारू 40 पेटी और अल्टो कार में 8 पीएम 12 पेटी अंग्रेजी दारू मिला और गाड़ी के नंबरों की जांच में क्रेटा गाड़ी पर लगा नंबर गलत पाया गयाl गाड़ी का सही नंबर डब्लूबी 74 बीजी 2021 था । इस गाड़ी के साथ रत्नेश यादव पुत्र धर्मेंद्र यादव निवासी ग्राम सोनाही थाना सलेमपुर,अभिषेक सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी सुगही वार्ड नगर सलेमपुर,रामप्रकाश यादव पुत्र गणेश यादव निवासी विनायक थाना नवगढ़ जिला सिद्धार्थ नगर, दीपू कुमार यादव पुत्र कृष्णा यादव निवासी सिसवा थाना उच्चका गांव जिला गोपालगंज बिहार को गाड़ी के साथ गिरफ्तार कियाl
वही दो लोग बच कर निकलने में सफल रहेl जिसमे राजेश कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह पुत्र स्व राम बहादुर सिंह निवासी ग्राम बंजरिया थाना सलेमपुर और प्रशांत सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह निवासी ग्राम बंजरिया थाना सलेमपुर इन सभी लोगो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर सलेमपुर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है ।
More Stories
सपा जिला उपाध्यक्ष की मां की मृत्यु राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया शोक
जिला जेल में निरुद्ध कैदी की कैंसर से जिला चिकित्सालय में हुई मृत्यु
38 वर्षों से सेवारत सर्वे लेखपाल हुए सेवा निवृत