July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन में 51.74 प्रतिशत हुआ मतदान

मंडलायुक्त, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया बूथों का निरीक्षण

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के देख रेख में जनपद में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन का मतदान सोमवार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया । जनपद के सभी 10 मतदान केन्द्रों पर 51.74 प्रतिशत मतदान हुआ । इसमें 2830 पुरूष मतदाता एवं 818 महिला स्नातक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह, पुलिस पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता , उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह समेत जनपद के अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी , समस्त जोनल मजिस्ट्रेट , पुलिस अधिकारी मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कर मतदान कार्य का जायजा लिया तथा भ्रमणशील रहते हुए जनपद मुख्यालय पर बनाये गये कन्ट्रोल रूम से निरंतर सम्पर्क में रहे और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराया।