उतरौला,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
तहसील क्षेत्र के ग्राम नगवा निवासी 42 वर्षीय राजेश ने सोमवार रात को संदिग्ध परिस्थितियों में घर के दरवाजे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों की मानें तो मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। छत विहीन दो कमरे के मकान में राजेश अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ रह रहा था। सोमवार रात निर्माणाधीन घर के दरवाजे के ऊपरी हिस्से की लकड़ी में फांसी लगाकर राजेश ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी होते ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना अध्यक्ष गौरव सिंह तोमर ने बताया की मृतक की पत्नी ने तहरीर दिया है सभी पहलुओं से मामले की छानबीन की जा रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
डॉ आंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर ही खत्म होगा कांग्रेस का आंदोलन
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान मेला का हुआ आयोजन
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन