
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रकों को निशाना बनाकर डीजल, चावल और रिफाइंड तेल चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंझरिया मोड़ के पास से इस गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से तीन गढ़सर पार गांव के निवासी हैं जबकि एक बयारा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने इनके पास से 50 लीटर चोरी का डीजल, एक पिकअप वाहन, चोरी के उपकरण और ₹4100 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि 30 जून 2025 को इन्होंने एक ट्रक से 50 लीटर डीजल की चोरी की थी। इससे पहले, 16 जून को 42 बोरी चावल चोरी कर गोरखपुर में 29,000 रुपये में बेच दिए गए थे। 24 जून को इन्होंने 30 पेटी रिफाइंड तेल चुराया था, जिसे सहजनवा में 21,000 रुपये में बेचा गया। इन सभी मामलों में कोतवाली खलीलाबाद थाने में पूर्व से ही एफआईआर दर्ज थी और पुलिस इनकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से हाईवे पर होने वाली चोरी की घटनाओं में काफी कमी आएगी। पुलिस गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
More Stories
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: अब आवासीय भवन में खोल सकेंगे दुकानें, शहरी कारोबारियों को मिली राहत
‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ का भव्य आगाज़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए मऊ को किया सम्मानित — नवाचार और पारदर्शिता को मिला सम्मान