July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ज्वलनशील रसायन पदार्थ रखने के आरोप में 4 हुए गिरफ्तार

(संवाददाता)
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
भिवंडी गोडाउन बाहुल्य इलाका रहनल, पूर्णा, कल्हेर, कशेली, दापोड़ा,वल गांव, आदि इलाकों में ज्वलनशील रासायनिक खतरनाक पदार्थ इक्क्ठा करके बड़े पैमाने पर रखकर व्यापार करते हैं। एवं वाहनों से आयात निर्यात करते हैं, इनके पास अधिकतर सुरक्षा से सम्बंधित कोई उपकरण नहीं रहता है, जिसके कारण आए दिन इन इलाकों में आगजनी की घटनाएं होती रहती हैं। नरपोली पुलिस ने एक ऐसे गोदाम पर छापा मारकर, गंभीर धाराओं के तहत 4 लोगों को गिरफ्तार करके, उनके पास से अत्यधिक मात्रा में ज्वलनशील रसायन पदार्थ जब्त किया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलापुर निवासी सिजान भाई नामक एक व्यक्ति द्वारा, पूर्णा ग्राम पंचायत के अंतर्गत, जय भगवान कंपाउंड में गाला नंबर जी-7 में बगैर सुरक्षा एवं बगैर इजाजत के अनाधिकृत रूप से खतरनाक रसायन पदार्थ को रखा गया है। इस मामले की सूचना मिलते ही नरपोली पुलिस ने गोदाम पर छापा मारकर दो टैंकर से 4,36 लाख रुपए का रसायन पदार्थ जब्त किया है। उनके साथ में टैंकर ड्राइवर संदीप तुकाराम आहेर, अजय रामा यादव, सहित गोदाम मालिक सिजान भाई, कामगार विवेक विठ्ठल राणे कुल 4 लोगों के खिलाफ भादवी की धारा २८५,२८६, के अलावा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम कायदा १९८६ के कलम,६ ,८,२५, व, मैन्युफैक्चर स्टोरेज,व, इम्पांर्टट आफ हजा केमिकल, के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक विकास राऊत कर रहे हैं।