स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 30 सितम्बर को नो प्लॉस्टिक डे के रूप में मनाया गया

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)
भारतीय रेलवे द्वारा निर्देशित स्वच्छ रेल –स्वच्छ भारत अभियान के उपलक्ष्य में 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर,2023 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” चलाया जा रहा है । इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तवके निर्देश में 30 सितम्बर,2023 को नो प्लास्टिक डे यानी प्लास्टिक का उपयोग रोकने के दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें नामित अधिकारीयों एवं स्टाफ की टीम द्वारा बनारस,वाराणसी सिटी,बलिया बेल्थरा रोड,गाजीपुर सिटी,सीवान,छपरा,मऊ एवं आजमगढ़ रेलवे स्टेशनों पर एकल उपयोग वाले प्लास्टिक का प्रयोग रोकने एवं कार्यालयों में प्लास्टिक के उपयोग बंद करने का सन्देश दिया गया । इसी क्रम में नो प्लास्टिक डे मनाते हुए यात्रियों के बीच कॉटन बैग का वितरण किया गया।
इसके साथ ही उक्त स्टेशनों पर यात्रियों को बाटल क्रशर मशीन के उपयोग विधि समझाई गयी और स्टेशनों पर उपलब्ध बाटल क्रशर मशीनों की कार्यशीलता जाँची गयी एवं यात्रियों को सामान्य कचरे के विभाजन के बारे जागरूक कर, नीले रंग,हरा रंग तथा काले रंग के कूड़ेदान का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया । स्टेशनों पर नीले एवं हरे रंग के कूड़ेदान के उपयोग हेतु क्रमशः बायो-डी-ग्रेडेबल एवं नान बायो-डी-ग्रेडेबल स्टीकर युक्त कूड़ेदान का रखा जाना सुनिश्चित किया गया ।
इसी क्रम में उक्त स्टेशनों पर यात्रियों को”कपड़ा के बने थैली “का वितरण किया गया। जन मानस को जागृत करते हुए प्लास्टिक के बढ़ते दुष्प्रभाव के बारे मे बताया गया l यात्रियों को जागरुक करते हुए स्वच्छता बनाए रखने के लिए उनसे अनुरोध किया गया, साथ ही बताया गया कि प्लास्टिक के कारण कैंसर जैसे गंभीर बीमारी होती है इसलिए स्टेशन परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर रखें, ट्रेन में यात्रा के दौरान भी डस्टबिन का उपयोग करें l प्लास्टिक को बोतलों को बाटल क्रशर मशीन में डालकर अवश्य नष्ट करें । स्टेशन पर लगे हुए कलरफुल डस्टबिन का उपयोग करें गीला कचरा हरा डस्टबिन में डालें एवं सूखा कचरा नीला डस्टबिन में डाले , इधर-उधर ना थूके पिक दान का प्रयोग करें” फिट है तो हिट है “का नारा देते हुए यात्रियों से अनुरोध किया गया कि “सिंगल यूज प्लास्टिक “का अपयोग करना बंद करे और उनके स्थान पर जुट अथवा कपड़ा के बने थैलों का उपयोग करें। चिप्स बिस्कुट एवं अन्य पैक्ड खाद्य पदार्थो के प्लास्टिक के रैपर को इधर-उधर न फेंके उचित कूड़ेदान में ही डालें । गुटखा पान मसाला को त्यागे जीवन को सुंदर और स्वस्थ बनाएं
अपील 01 अक्टूबर को स्वच्छ समीक्षा/ब्रीफिंग एवं स्वच्छ जागरूकता रैली के साथ ही सभी रेलवे स्टेशनों, कारखानों, अनुरक्षण यूनिटों, कालोनियों, पार्कों इत्यादि पर प्रातः 10 बजे से श्रमदान किया जायेगा तथा 02 अक्टूबर को गांधी जयन्ती एवं सेवा दिवस मनाया जायेगा। 01 अक्टूबर को वाराणसी मंडल द्वारा अनेक इवेंट आयोजित किये जायेंगे, जिसकी जानकारी स्वच्छता की सेवा पोर्टल https://swachhatahiseva.com पर प्राप्त की जा सकती है। सभी से अपील है, इस पोर्टल पर उपलब्ध मैप के माध्यम से अपने आस-पास के इवेंट पर पार्टिसिपेंट क्लिक करें, वहाँ से पार्टिसिपेंट इवेंट का स्थान एवं इवेंट कोआर्डिनेटर के कॉन्टैक्ट नम्बर के माध्यम से अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान से जुड़ें तथा देश को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें।
‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के अन्तर्गत महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर 01 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 10.00 बजे बनारस स्टेशन के सेकेण्ड इन्ट्री के सर्कुलेटिंग एरिया की साफ-सफाई के लिये मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव, विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव एवं मण्डलीय अधिकारियों व रेल कर्मियों के साथ सामूहिक रूप से स्वच्छता हेतु श्रमदान करेंगे।02 अक्टूबर, 2023 को गांधी जयन्ती के अवसर पर गोरखपुर जं. स्टेषन के प्लेटफार्म सं.-2 पर स्थित ए.सी. लाउन्ज पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में महाप्रबन्धक, प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी एवं रेलकर्मी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे।

rkpnews@desk

Recent Posts

सलेमपुर में युवती ने लोकलाज के भय से की आत्महत्या, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सलेमपुर/देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक 19…

11 hours ago

12 वर्षीय हिमांशु का शव नहर से बरामद, हत्या की आशंका परिजनों ने किया हाइवे जाम

पुलिस पर लापरवाही का आरोप, आरोपियों की गिरफ्तारी व बुलडोजर कार्रवाई की मांग महराजगंज(राष्ट्र की…

11 hours ago

फिर लौट आया लोगों के अन्दर खूंखार जानवर की दहशत

बहराइच‌ (राष्ट्र की परम्परा)। बीते वर्ष जिस इलाके में खूंखार भेड़िये का आतंक था उसी…

12 hours ago

जनता के लिये मैं जी जान से हमेशा उनके न्याय के लिये लड़ता रहूंगा : बृजभूषण सिंह

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का संदीप सिंह बिसेन…

13 hours ago

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जन्म से कटे होंठ व कटे तालू का नि:शुल्क पंजीकरण शिविर आयोजित

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद बहराइच में…

13 hours ago

14 वर्षीय बालकों की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता सम्पन्न

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के…

13 hours ago