बलिया( राष्ट्र की परम्परा) उभांव थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर- उभांव मार्ग पर हल्दिरामपुर चट्टी के समीप मंगलवार की देर शाम दो बाइको की आमने – सामने की टक्कर में एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा मामूली रूप से घायल मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय माखन यादव निवासी सहिया मठिया जो माल्दा में कपड़े की दुकान चलाता था। मंगलवार की शाम को अपनी दुकान बन्द करके वापस बाइक से घर आ रहा था। अभी हल्दिरामपुर चट्टी के समीप पहुँचा था कि विपरीत दिशा से आ रहा बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे माखन सड़क से दूर जा गिरा और गम्भीर रूप से घायल हो गया। वही दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। गम्भीर रूप से घायल माखन को आस पास के लोगो की मदद से सीएचसी सीयर पहुँचाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने माखन को मृत घोषित कर दिया । इस घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। युवक का एक 2 साल का लड़का है। घटना की सूचना मिलते ही उभांव पुलिस सीएचसी सीयर पहुँचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज