
सिरोही/राजस्थान (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजस्थान के सिरोही जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब पिंडवाड़ा उपखंड के रोहिड़ा क्षेत्र के भारजा गांव में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पिंडवाड़ा के पुलिस उपाधीक्षक भंवर लाल चौधरी ने बताया कि हादसा तब हुआ जब आठ मजदूर दीवार के पास काम कर रहे थे। अचानक दीवार गिरने से सभी मलबे के नीचे दब गए। सूचना मिलते ही रोहिड़ा और स्वरूपगंज थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर मजदूरों को बाहर निकाला।
मृतकों की पहचान पिपली उर्फ दीपाली, काली और दिनेश के रूप में हुई है। सभी घायलों को तुरंत आबू रोड के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें सिरोही जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक, निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी, जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ।
More Stories
नाई की दुकान पर कहासुनी में युवक पर उस्तरे से जानलेवा हमला, हालत गंभीर
विपक्ष के हंगामे से ठप हुई संसद, 11 अगस्त तक स्थगित
सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर का भूमि-पूजन, अमित शाह और नीतीश कुमार रहे मौजूद