देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सहायक आयुक्त (खाद्य )ग्रेड -ll आर सी पाण्डेय ने बताया है कि आज आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सेक्टर सी अलीगंज उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में नवरात्र त्यौहार पर आम जनमानस एवं व्रती जनों को शुध्द एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ तथा फलाहार उपलब्ध कराने के लिए अभियान के सप्तम दिवस में नगरपालिका देवरिया में कुल 5 निरीक्षण कर 3 नमूने एकत्रित किए गए।
शहर के भीखमपुर रोड स्थित मोर रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के आउटलेट शॉप पर निरीक्षण किया गया तथा वहां पर खुले दालों की बिक्री को व्यवस्थित करने के निर्देश देते हुए मोर चॉइस ब्रांड बेसन का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी रंजन श्रीवास्तव द्वारा एकत्रित किया गया तथा भीखमपुर रोड पर ही स्थित रिलायंस रिटेल लिमिटेड की स्मार्ट प्वाइंट रिटेल स्टोर का औचक निरीक्षण करते हुए वहां नवरात्र हेतु संग्रहित खाद्य सामग्री डॉक्टर ब्रांड मिश्री का नमूना संदीप कुमार श्रीवास्तव खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा एकत्रित किया गया तथा पंजाबी पापड़ का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनीष मल्ल द्वारा एकत्रित किया गया उपरोक्त अभियान अनवरत 3 अक्टूबर 2022 तक चलेगा ,अभियान का निर्देशन/नेतृत्व मुख्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र ने किया।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव