

लखनऊ Rkpnews उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी के 29 डिब्बे डीरेल हुए हैं। इस वजह से दिल्ली-हावड़ा रूट पर आवाजाही फिलहाल प्रभावित हो गई है। फिलहाल आवाजाही को फिर से बहाल करने की कोशिश रेलवे की ओर से लगातार की जा रही है। दिवाली-छठ का समय है। ऐसे में यात्री गाड़ियों के लिए सही समय पर चलना बेहद जरूरी है। यही कारण है कि इस रूट पर आवाजाही को जल्द बहाल करने के लिए एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन रवाना कर दी गई है। घटना कानपुर और प्रयागराज स्टेशनों के बीच की है। जहां यह घटना हुई है वह रामवा स्टेशन है।
इस घटना की वजह से लगभग 20 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई हैं। कई ट्रेनें लेट हो चुकी हैं। फिलहाल ये हादसा कैसे हुआ है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। कानपुर और प्रयागराज की तरफ से आने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है। क्षतिग्रस्त को ठीक करने के लिए काम तेजी से चल रहा है। तकनीकी टीम मौके पर है। खबर के मुताबिक घटना सुबह 10:30 बजे की है। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद पूरा ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। रेल लाइन की स्लीपर और पटेरिया उखड़ गई हैं। इसकी वजह से अप और डाउन लाइन भी बंद है। वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 20 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई है।
More Stories
हल्की वारिश में ही गांव की सड़क हुई बदहाल बरसात पूर्व क्या जनप्रतिनिधि करेंगे खयाल
बस ने ई-रिक्शा में मारी ठोकर दो की मौत एक घायल
फरेंदा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित