
भागलपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिनटंगा करारी गांव के बालू टोला वार्ड संख्या तीन में गुरुवार की देर शाम दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव की 26 वर्षीय विधवा महिला मोनी देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका तिनटंगा करारी निवासी जितेन्द्र राम की पत्नी बताई जा रही हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हत्या का आरोप गांव के ही एक व्यक्ति पर लगा है, जिससे मृतका का किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, गोली की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, जहां मोनी देवी खून से लथपथ पड़ी थीं। उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है, हालांकि जांच के बाद ही सच्चाई स्पष्ट हो पाएगी।
एसडीपीओ नवगछिया ने बताया कि घटना को लेकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पीड़िता के परिजनों के बयान पर कार्रवाई की जा रही है।
इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, तस्वीरों से खुला बड़ा राज