
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 212 जोड़ों का सामूहिक विवाह गुरुवार को सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी, विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी और सीडीओ जयकेश त्रिपाठी ने नवदम्पत्तियों को हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। इस योजना के तहत गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। प्रति जोड़े को 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। जिसमें 35 हजार रुपये लड़की के खाते में जमा किए जाते हैं। इसके अलावा, वर-वधू को विभिन्न उपहार भी दिए जाते हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना है। ताकि वे अपनी बेटियों की शादी के लिए आर्थिक बोझ से मुक्त हो सकें। इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, पीडी संजय कुमार नायक, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!