March 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रोजगार की तलाश में ठगी का शिकार ही बेरोजगार युवा

अच्छी रोजगार का सपना दिखाकर एजेंट युवाओं को झांसे में लेकर ठग रहे है

ठगी के शिकार युवा पुलिस थाने जाने से कतराते हैं

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के बेरोजगार युवा अच्छे रोजगार की तलाश में जालसाजों के चंगुल में फंसकर अपनी गाढी कमाई गंवा दे रहे हैं। पुलिस महज खानापूर्ति कर बैठ जाती है।बीते करीब चार माह में स्थानीय थाना क्षेत्र के कई गांवों के बेरोजगार युवाओं ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर उनके साथ घटित घटनाओं का जिक्र करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही के नाम पर महज खानापूर्ति कर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया है। यह तो ऐसे लोगो का आंकड़ा है जिन्होंने पुलिस से शिकायत की है लेकिन अभी भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो ऐसे जालसाजों की शिकायत पुलिस से करने में घबराते व डरते हैं क्योंकि इन दलाल, ठग तथा जालसाजों की पुलिस मे काफी पैठ होती है इसलिए मुकदमा दर्ज होने के बाद भी धड़ल्ले से बेरोक टोक घूमते रहते हैं। कई बार तो ऐसे मामले भी आते हैं कि अच्छे काम का सपना दिखाकर एजेंट युवाओं को टूरिस्ट वीजा देकर विदेश भेज देते हैं बाद में परिजन घर से पैसा भेजकर उन्हें वापस घर बुलाते हैं। आइए एक नजर उन घटनाओं पर डालते है जिनमे स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही किया है…
◆मामला:-1
कसमरिया निवासी झिनकारी पुत्र रामप्रीत के अनुसार यह विदेश में रोजी-रोटी कमाने के लिए जाना चाहत था। इसी बीच उसकी मुलाकात भिटौली थाना क्षेत्र के पिपरपाती तिवारी निवासी एक एजेंट से हुई। आरोप है कि उसने झिनकारी को अपने झांसे में लेकर नवम्बर 2022 में 150000/- उसके खाते से तथा दस हजार नगद ऐंठ लिया। इसके बाद न तो विदेश हीं भेजा और न ही रुपया दे रहा है। रुपया वापस मांगने पर धमकी देने लगा। मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
◆मामला:-2
भागा टार निवासी दीपू गौड़ पुत्र राम ज्ञान रोजी-रोटी व रोजगार हेतु विदेश जाना चाहता था इसी बीच उसकी मुलाकात पकड़ी चौबे थाना कोठीभार निवासी एक शख्स से हुई। उसने अपनी चिकनी- चुपड़ी बातों में दीपू को फंसा लिया और कहा कि विदेश में उसे मेडिकल स्टोर पर काम करने का वीजा दिला देगा। इसके बदते उसे 85000/- हजार रुपये दे दिया। अब न तो वह उसे विदेश भेज रहा है और न ही उसका पैसा वापस कर रहा है। मामले में पुलिस ने आरोपी प्रमोद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
◆मामला:- 3
लक्ष्मीपुर कोर्ट निवासी छोटेलाल प्रजापति ने बताया कि उसने विदेश जाने के लिए अजमत अंसारी निवासी रामपुर कला को एक लाख 50 हजार रुपया और पासपोर्ट दे दिया। उसके बाद आज तक वह उसे विदेश नहीं भेजा। पैसा व पासपोर्ट मांगने घर धमकी देता है।इस मामले में भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
◆मामला:-4
स्थानीय थानाक्षेत्र के कमरिया निवासी कोइल पुत्र सेल्हू ने बताया कि उसके बेटे साजिद को विदेश में शापिंग माल में नौकरी दिलाने के नाम पर नाजिम खान व अबरार निवासी नरायन पुर बालानगर ने 120000/- रुपया लेकर फर्जी वीजा पकड़ा दिया। अब दोनों आरोपी ना तो पैसा दे रहे हैं और ना ही बीजा। मामले की शिकायत सिंदुरिया पुलिस से की तो स्थानीय थाने में दोनों पर केस दर्ज हुआ है।
◆मामला:-5
हड़खोड़ा निवासी सिराजुद्दीन पुत्र समसुद्दीन ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया था कि संजय चौरसिया, विपुल व विजय निवासी डींगही थाना ठूठीबारी ने उसके बेटे को विदेश भेजने के नाम पर उससे 180000/- रुपये ले लिया। कुछ दिन बाद लड़के को मलेशिया टूरिस्ट बीजा पर भेज दिया, इस कारण युवक वही महीनो फंसा रहा। बाद में परिजनों ने घर से पैसा भेजकर उसे स्वदेश बुलाया। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
◆मामला:-6
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के जगदौर निवासी सफीउल्लाह को निचलौल शहर के हरेडीह वार्ड निवासी फखरे आलम ने झांसा में लेकर 80000/- हजार रुपये ठगी कर लिया था। जालसाज फखरे आलम ने सफीउल्लाह के बेटे बदरुद्दीन को विदेश में अच्छे पैकेज पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। इस मामले में पुलिस ने 5 फरवरी को तहरीर के आधार पर आरोपी फखरे आलम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
विदेश जाने वाले लोगों को ऐसे एजेंटों से सावधान रहने की जरूरत है। शिकायत मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर रही है— आभा सिंह, सीओ सदर