
वाराणसी/नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से देशभर के लगभग 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में ₹2000 की राशि भेजी। इस किस्त के तहत कुल ₹22,500 करोड़ की धनराशि वितरित की गई।
योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में ₹2000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, ताकि वे कृषि से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। यह सहायता राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है, जिससे पारदर्शिता और समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित होता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना न सिर्फ किसानों की आर्थिक मजबूती का आधार है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम भी है। उन्होंने किसानों से प्राकृतिक खेती और आधुनिक तकनीक को अपनाने का भी आह्वान किया।
यदि आपने PM-KISAN योजना के लिए पंजीकरण कराया है, तो आप आधिकारिक पोर्टल पर जाकर यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं और आपकी किस्त की स्थिति क्या है।
जानकारी के अनुसार, यह योजना छोटे और सीमांत किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से 2019 में शुरू की गई थी। अब तक केंद्र सरकार किसानों को लाखों करोड़ रुपये की सहायता राशि सीधे ट्रांसफर कर चुकी है।