November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रोजगार के नाम पर ऋण लेकर लापता हुए 180 बकाएदार

अब गारंटरों के माध्यम से वसूली की तैयारी में जुटा विभाग

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

रोजगार के नाम पर ऋण लेकर लापता हुए 180 बकायेदार अल्पसंख्यक विभाग के लिए चुनौती बने हुए हैं। अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम से विभिन्न रोजगार के नाम पर ऋण लेकर 180 लेनदार गायब हो गए हैं। विभाग के नोटिस जारी करने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल रहा है। विभाग अब गारंटरों के माध्यम से वसूली की तैयारी में है। इसके लिए उन्हें नोटिस जारी करने की तैयारी है। अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम ने विभिन्न रोजगार के लिए 200 लोगाें को करीब 90 लाख का ऋण जारी किया था। वर्तमान समय में यह ऋण बढ़कर दो करोड़ से ऊपर हो गया है। ऋण लेने वालों में 20 लोगों ने ही अभी तक जमा किया हैं, अन्य सभी लापता बताए जा रहे हैं। जिले में वर्ष 1995 से लेकर 2007 के बीच विभिन्न रोजगार के लिए लोगों ने आवेदन किया था। निगम की तरफ से 200 आवेदकों को 90 लाख का ऋण जारी किया गया था। हालत यह है कि इसमें से 16 बकायेदारों के यहां से नोटिस की रजिस्ट्री भी वापस आ जा रही है। अब गारंटरों के सहारे बकायेदारों तक पहुंचने में विभाग जुटा हुआ है। काफी दिनों से ऋण चुकता नहीं होने पर अल्पसंख्यक निदेशालय ने बकायेदारों को नोटिस पर नोटिस जारी कर रहा है। इसके बाद इन बकायेदारों का कोई अता-पता नहीं चल रहा है। मार्च माह तक केवल 4.50 लाख रुपये की वसूली हुई थी। 16 बकायेदारों का कोई पता नहीं चल पाया

इनसेट….

जगह बदलने से आ रही अधिक दिक्कत

बलिया। अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम से रोजगार के नाम पर ऋण लेकर गायब कइयों ने अपना आशियाना तक बदल दिया है। इसके चलते विभाग को वसूली करने में काफी दिक्कत हो रही है। ऋण लेते समय जो पता दिया था अब वहां वे नहीं रह रहे हैं। ऐसे में नोटिस वापस हो जा रहा है। अभी तक 50 से अधिक नोटिस वापस आ चुके हैं।

इनसेट….

क्या बोले अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी

बलिया। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय ने बताया कि अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम से ऋण लेने वालों से वसूली प्रक्रिया तेज कर दी गई है। नोटिस जारी की गई है। अभी तक कुछ ही बकायेदारों ने जमा किया गया है। अब ऋण लेने वालों के गारंटरों को नोटिस जारी की जा रही है।