July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सर्पदंश से 16 वर्षीय किशोर की मौत, गांव में शोक की लहर

भाटपार रानी से बृजेश मिश्र की रिपोर्ट)

भाटपार रानी/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के बनकटा थाना अंतर्गत बिरनी गांव में सर्पदंश की दर्दनाक घटना में एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।जब गांव निवासी अंकित गिरी पुत्र शम्भू गिरी को सांप ने डस लिया। परिवारजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के अनुसार, अंकित किसी कार्यवश घर के पास खेत की ओर गया था, तभी उसे जहरीले सांप ने काट लिया। परिजन जब तक कुछ समझ पाते और इलाज की व्यवस्था कर पाते, तब तक काफी देर हो चुकी थी।

अंकित की असमय मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। गांव में मातम का माहौल है और लोगों की आंखें नम हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।

प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, हालांकि स्थानीय राजस्व व पुलिस टीम द्वारा घटना की जांच की जा रही है।