मैरवा/बिहार(राष्ट्र की परम्परा)
मैरवा में डीएम के जनता दरबार मे 150 से अधिक मामलों का आन द स्पॉट हुआ निपटारा, राजस्व भूमि में शिकायत मिलने पर एक कर्मचारी हुआ सस्पेंड, बिना सड़क निर्माण कराये गबन मामले में डीएम के निर्देश पर हुआ जांच , जनता दरबार मे गुठनी, मैरवा और नौतन के सैकड़ो लोग पहुंचे जनता दरबार।
मैरवा प्रखंड परिसर में बुधवार को डीएम का जनता दरबार का आयोजन किया गया,जिसमे गुठनी, मैरवा और नौतन से सैकड़ो ग्रामीण राशन, आवास, भूमि, सिंचाई, पेंशन, शिक्षा , पैक्स, सड़क निर्माण में धांधली, बिजली सहित अन्य मामले लेकर पहुंचे हुए थे। डीएम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 150 मामलों का निष्पादन किया। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का अभियान तेज रफ्तार में चलाते हुए लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिया हैं। एमओ और सीडीपीओ को कार्य मे लापरवाही करने पर फटकार लगाया है। वही बभनौली में हुए मारपीट मामले में एसपी को संज्ञान लेने का निर्देश दिया। नगर के वार्ड 10 के वार्ड पार्षद सूरज कुमार ने ब्लाक परिसर में मछली का कचड़ा फेकने का शिकायत किया है, वार्ड 10 के लोगो ने मझौली चौक से प्राण गढ़ी जाने वाली जर्जर सड़क का निर्माण कराने की मांग किया। समाज सेवी प्रभु बरनवाल ने मैरवा में स्थायी बस स्टैंड, 40 वर्षो से रुक रही ट्रेनों को चालू करने, कन्या हाई स्कूल का जमीन स्थायी भूमि उपलब्ध कराने के साथ नगर को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग उठाया। ततपश्चात डीएम ने तीनों प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।जिस विभाग में ज्यादा शिकायत आने पर वैसे पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए अंतिम चेतावनी दिया है। प्रखंडो में आने वाले सभी मामलों का जांच करते हुए जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में भूमि सम्बंधित मामले को लेकर पहुंचे लोगो का डीसीएलआर शाहबाज खान ने कई मामलों के निष्पादन किया,वही बड़गांव पंचायत से बंदोबस्ती के लिए पहुंची महिलाओ की जांच करने का निर्देश राजस्व कर्मचारी को दिया गया। डीएम ने खासकर भूमि राजस्व कर्मियों और पदाधिकारियों को शख्त निर्देश दिया है की अगर किसी तरह की अनियमितता पायी जायेगी तो करवाई किया जायेगा। जनता दरबार मे प्रशिक्षु आईएस नेहा कुमारी,एडीएम उपेन्द्र कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रेयाज अहमद, एसडीओ सुनील कुमार, डीसीएलआर शाहबाज खान, तीनो प्रखंड के बीडीओ, सीओ सहित सभी विभाग के पदधिकारी मौजूद थे।
More Stories
शिक्षकों को मिले सेवा निरंतरता समस्थानिक इंडेक्स और ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ
कहानी
बाइक की आमने सामने की टक्कर में दो युवक की हुई मौत