Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorized127 उप जिलाधिकारियों के तबादले, शशिभूषण पाठक बने अमरोहा के नए एसडीएम

127 उप जिलाधिकारियों के तबादले, शशिभूषण पाठक बने अमरोहा के नए एसडीएम


लखनऊ। (राष्ट्र की परंपरा ब्यूरो) उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक हलकों में बड़ा फेरबदल करते हुए रविवार देर रात एक साथ 127 उप जिलाधिकारियों (एसडीएम) के तबादले कर दिए। शासन द्वारा जारी की गई इस तबादला सूची में वे अधिकारी शामिल हैं जिनका एक ही स्थान पर तीन वर्ष से अधिक का कार्यकाल पूरा हो चुका था।

यह प्रशासनिक परिवर्तन लंबे समय से प्रतीक्षित माना जा रहा था, जिसे लेकर अटकलें तेज थीं। आखिरकार रविवार देर रात शासन ने सूची जारी कर दी, जिससे प्रदेशभर के प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई।

अमरोहा जिले में शशिभूषण पाठक को नया उप जिलाधिकारी (एसडीएम) नियुक्त किया गया है। वे अब जिले में प्रशासनिक जिम्मेदारियां संभालेंगे। शासन के इस निर्णय को प्रशासनिक सुचिता बनाए रखने और सुचारू कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, आगामी महीनों में संभावित बड़े राजनीतिक व प्रशासनिक घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए यह फेरबदल समयबद्ध ढंग से किया गया है, ताकि जमीनी स्तर पर प्रशासनिक गतिविधियों को मजबूती मिल सके।

शासन द्वारा स्थानांतरित किए गए सभी उप जिलाधिकारियों को शीघ्र नए तैनाती स्थलों पर योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश सरकार के इस कदम से जिलों में विकास कार्यों की निगरानी और जनहित से जुड़े मामलों में गति आने की उम्मीद जताई जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments