देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)जनपद में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजनपदीय मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का खुलासा किया है। थाना सलेमपुर पुलिस ने चोरी की कुल 12 मोटरसाइकिलों के साथ 6 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई।
ये भी पढ़ें – ED ने 57.78 करोड़ की संपत्ति की अटैच, MLA जीवन कृष्ण साहा सहित कई नाम शामिल
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी सलेमपुर मनोज कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सलेमपुर महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की। मुखबिर की सूचना पर सेंट पॉल स्कूल ग्राउंड से तीन चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ छह अभियुक्तों को पकड़ा गया।
ये भी पढ़ें – महिला से मंगलसूत्र लूटने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार
कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे देवरिया के विभिन्न क्षेत्रों से बाइक चोरी कर नंबर प्लेट बदलकर बिहार में बेचते थे। उनकी निशानदेही पर बंद पड़े ईंट भट्ठे से 9 अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। बरामद सभी मोटरसाइकिलों की अनुमानित कीमत करीब 4.56 लाख रुपये बताई गई है।
पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सलेमपुर में बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग टीम गठित की गई है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।
