लखनऊ/बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी जनपद में छात्रों के साथ हुई घटना पर कड़ा रुख अपनाया है। छात्रों पर की गई कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से संबंधित सीओ को हटाने के आदेश दिए हैं।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अयोध्या मंडलायुक्त को निर्देशित किया है कि संबंधित कॉलेज की डिग्री की वैधता की जांच की जाए। इस संबंध में मंडलायुक्त से आज शाम तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।
इसी के साथ मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त अयोध्या और आईजी अयोध्या को छात्रों के साथ हुई पूरी घटना की संयुक्त जांच करने के निर्देश दिए हैं। दोनों अधिकारी मौके पर जाकर तथ्यों की पड़ताल करेंगे और अपनी रिपोर्ट सीधे शासन को सौंपेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया है कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा से जुड़ी संस्थाओं में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है।
छात्रों से संबंधित इस मामले को लेकर प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। सीएम के आदेश के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है और जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है।