तियानजिन (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बेहद गर्मजोशी भरे पल देखने को मिले।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे का स्वागत किया और गले मिलते हुए दोस्ताना संदेश दिया। यह दृश्य सम्मेलन में मौजूद अन्य प्रतिनिधियों का भी ध्यान खींच गया।

बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर दोनों नेताओं की तस्वीर साझा करते हुए लिखा –
“राष्ट्रपति पुतिन से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है।”

विशेषज्ञों का मानना है कि मोदी–पुतिन की यह मुलाकात भारत और रूस के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती और रणनीतिक साझेदारी की गहराई को दर्शाती है। दोनों नेता क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करते हैं।

SCO शिखर सम्मेलन में यह मुलाकात न केवल राजनीतिक दृष्टि से अहम रही बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत–रूस संबंधों की मजबूती का भी प्रतीक मानी जा रही है।