Tuesday, October 28, 2025
HomeUncategorizedदुर्घटना को दावत दे रहा है 11000 वोल्टेज का विद्युत तार

दुर्घटना को दावत दे रहा है 11000 वोल्टेज का विद्युत तार

आज़मगढ़ ( राष्ट्र की परमपरा ) जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव में 11000 वोल्टेज पावर का विद्युत तार पोल से काफी नीचे लटकने के कारण हर समय खतरा बना रहता है । विद्युत विभाग अगर इस तरफ समय रहते ध्यान नहीं दिया तो कभी भी कोई घटना दुर्घटना हो सकती है । इस संबंध में जानकारी देते हुए गोवर्धनपुर निवासी शशांक शेखर मणि त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि यह 11000 वोल्टेज का तार उनके दरवाजे के सामने और खेत में काफी नीचे लटक रहा है यदि कभी कोई खेत में काम करता है या पेड़ों पर से लकड़ियां वगैरह तोड़ता है तो इस तार से टच होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से विद्युत विभाग का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि इस विद्युत तार को या तो ऊपर कर दिया जाए या तो इसका रास्ता बदलकर दूसरी तरफ से इसको निकाल दिया जाए, जिससे ग्रामीणों की रक्षा सुरक्षा बरकरार रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments