यात्रा की फोटो सौजन्य से पीके

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों को लेकर इंडिया गठबंधन की ओर से निकाली जा रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ मंगलवार को 10वें दिन पहुंच गई। इस यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कर रहे हैं। खास बात यह रही कि आज की यात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी पहली बार राहुल गांधी के साथ शामिल हुईं। वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी समेत कई दिग्गज नेता भी बिहार पहुंचे।

सुपौल से शुरू हुई पदयात्रा

आज सुबह यात्रा की शुरुआत सुपौल जिले के हुसैन चौक से हुई। राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से आईटीआई कॉलेज हेलीपैड पर उतरे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा कार्यक्रम स्थल पहुंचे। पदयात्रा हुसैन चौक से निकलकर थाना चौक, महावीर चौक, लोहियानगर चौक और गौरवगढ़ होते हुए डिग्री कॉलेज परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान हजारों की भीड़ उमड़ी और सड़क किनारे समर्थक जमकर नारेबाजी करते दिखे।

मधुबनी जिले में 74 किमी लंबी यात्रा

सुपौल से आगे बढ़ते हुए यह काफिला मधुबनी जिले में प्रवेश कर गया, जहां 74 किलोमीटर लंबी पदयात्रा प्रस्तावित है।सुबह 9 बजे प्रवेश के बाद दोपहर 12:30 बजे यात्रा फुलपरास के लोहिया चौक पहुंची।यहां से थोड़ी दूरी पर स्थित झिलमिल ढाबा में दोपहर का भोजन कार्यक्रम रखा गया।इसके बाद दोपहर 3:30 बजे सिजौलिया दुर्गामंदिर परिसर में सामाजिक संवाद आयोजित हुआ।

यात्रा आगे मोहना झंझारपुर, राजे चौक, सरिसवपाही रोड से होती हुई शाम 7:30 बजे सकरी अंदर ब्रिज पहुंची, जहां थोड़ी देर रुककर दरभंगा जिले की ओर रवाना हुई।

सुरक्षा और माहौल पूरे मार्ग पर बड़े पैमाने पर पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं। मधुबनी में सुरक्षा व्यवस्था की कमान खुद एसपी योगेंद्र कुमार ने संभाली। राहुल और प्रियंका गांधी की संयुक्त मौजूदगी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गजब का उत्साह देखा गया।

विशेषज्ञों के अनुसार, यह यात्रा न सिर्फ मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ विपक्षी मोर्चे की ताकत दिखा रही है, बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर कांग्रेस और राजद कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का भी काम कर रही है।