Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedअन्य खबरेदिल्ली में नए साल पर 100 चेकपॉइंट, ड्रंक ड्राइव पर जीरो टॉलरेंस

दिल्ली में नए साल पर 100 चेकपॉइंट, ड्रंक ड्राइव पर जीरो टॉलरेंस

नए साल 2026 का जश्न: दिल्ली में कड़ी सुरक्षा, कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर सख्त ट्रैफिक प्रतिबंध

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) देश-दुनिया के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी नए साल 2026 के स्वागत के लिए तैयार है। जैसे-जैसे घड़ी की सुइयां आधी रात की ओर बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे राजधानी के प्रमुख इलाकों—खासतौर पर कनॉट प्लेस और इंडिया गेट—में भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं। पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है और हुड़दंग, नशे में ड्राइविंग या कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को कनॉट प्लेस का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया कि नए साल की रात को देखते हुए कनॉट प्लेस क्षेत्र में CAPF और दिल्ली पुलिस के भारी बल की तैनाती की गई है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
2500 से ज्यादा पुलिसकर्मी, 100 चेकपॉइंट
एडिशनल सीपी (ट्रैफिक) जोन-1 मोनिका भारद्वाज के अनुसार, नए साल की शाम दिल्ली भर में लगभग 100 ड्रंक एंड ड्राइव चेकपॉइंट लगाए जाएंगे। कुल मिलाकर करीब 2500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जिनमें से लगभग 1200 जवान सिर्फ नए साल की रात को ड्यूटी पर होंगे। कनॉट प्लेस सर्कल के भीतर केवल वैध पास वाले वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
31 दिसंबर शाम 7 बजे से ट्रैफिक प्रतिबंध
दिल्ली यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि 31 दिसंबर शाम 7 बजे से जश्न समाप्त होने तक कनॉट प्लेस और आसपास के इलाकों में यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे। मंडी हाउस, पटेल चौक, बंगाली मार्केट, गोल मार्केट, जीपीओ, कस्तूरबा गांधी मार्ग-फिरोजशाह रोड, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन और विंडसर प्लेस जैसे प्वाइंट्स से आगे कनॉट प्लेस की ओर वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।
इंडिया गेट क्षेत्र में भी पाबंदियां
इंडिया गेट पर हर साल उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए ओ-पॉइंट, डब्ल्यू-पॉइंट, एमएलएनपी, सुनहरी मस्जिद गोल चक्कर, राजपथ-रफी मार्ग, मथुरा रोड-पुराना किला रोड, शेर शाह रोड और जाकिर हुसैन मार्ग पर भी ट्रैफिक डायवर्जन या अस्थायी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग व्यवस्था
उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम आवाजाही के लिए रिंग रोड, मथुरा रोड, रानी झांसी मार्ग, पचकुइयां रोड, मंदिर मार्ग और मदर टेरेसा क्रिसेंट का उपयोग करने की सलाह दी गई है। पार्किंग ‘पहले आओ–पहले पाओ’ के आधार पर होगी। अनधिकृत पार्किंग पर वाहन जब्ती और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
रेलवे स्टेशन जाने वालों के लिए सलाह
दक्षिण दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को कनॉट प्लेस से बचते हुए वैकल्पिक मार्ग अपनाने को कहा गया है। पुलिस ने नागरिकों से सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करने और घर से समय से पहले निकलने की अपील की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments