
भागलपुर/बलिया दक्षिण देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया गांव के रामाज्ञा पुत्र कृष्णा राजभर की रेलवे ब्रिज के नीचे गहरे गड्ढे में पैर फिसल जाने के कारण नदी के पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई।
कृष्णा राजभर नामक यह 10 वर्षीय बालक नदी किनारे रोज घूमने टहलने जाता था। कल शाम से ही यह अपने घर नहीं आया। काफी खोज बिन होती रही, सुबह इस खोजबीन में लोग नदी किनारे पहुंचे तो देखा कि इसका शव पानी के ऊपर गड्ढे में तैरता मिला। जिसकी सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है मंगलवार की शाम को 5:00 बजे के लगभग वह रेलवे ब्रिज के नीचे गहरे गड्ढे में पैर फिसल जाने के कारण बालक गिर गया। उसी गड्ढे में डूब गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। कृष्ण घर में सबसे छोटा था इसके एक भाई और एक बहन है। इनके पिताजी विकलांग है मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं।काफी लाचार व्यक्ति हैं। जिनके ऊपर अब दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।इसकी सूचना भागलपुर पुलिस चौकी को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था ।
More Stories
पारिवारिक कलह से टूटी बेटी, पुल से लगाई नदी में छलांग
बाल आधार कार्ड नामांकन केबदल गए नियम
भाजपा में organizational बदलाव की तैयारी, जल्द घोषित होगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष