सांकेतिक फोटो

गरियाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की। मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगल में हुई मुठभेड़ में शीर्ष माओवादी कमांडर मोडेम बालकृष्ण उर्फ मनोज समेत 10 नक्सलियों को मार गिराया गया। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है, लिहाजा मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है।

रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने जानकारी दी कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और राज्य पुलिस की अन्य इकाइयों के जवान इस ऑपरेशन में शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।

गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही 31 मार्च 2026 तक देश से वामपंथी उग्रवाद को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य तय किया है। इसी अभियान के तहत हाल ही में नारायणपुर जिले में 16 निचले स्तर के नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था।

पुलिस के मुताबिक, नक्सली खोखली माओवादी विचारधारा और उनके द्वारा निर्दोष आदिवासियों पर किए जा रहे अत्याचारों से निराश होकर मुख्यधारा में लौट रहे हैं। माओवादी संगठन स्थानीय लोगों को जल, जंगल और जमीन की रक्षा, समानता और न्याय के नाम पर गुमराह करता है, लेकिन हकीकत में उनका शोषण करता है। स्थानीय कार्यकर्ताओं को गंभीर अत्याचार झेलने पड़ते हैं, वहीं महिला माओवादियों की स्थिति और भी दयनीय होती है।

इस बड़ी कार्रवाई ने सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाया है और माओवादियों के नेटवर्क को करारा झटका दिया है।