
भागलपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)अररिया में एक ट्रैक्टर चालक से ₹3 लाख 02 हजार 200 रुपये की लूट की वारदात हुई। कलियागंज पलासी से लौट रहे ट्रैक्टर चालक कदर पर चरघरिया के पास एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने हमला किया। रुकने से मना करने पर अपराधियों ने ट्रैक्टर को ओवरटेक कर 3 राउंड गोली चला दी, जिसमें एक गोली चालक के पैर में लगी और आर-पार हो गई। इसके बाद अपराधी झोला छीनकर भाग निकले।
भागते समय हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से तीनों अपराधी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने मौके से दो अपराधियों—मो. कासिम और शहाबुद्दीन उर्फ ननका—को पकड़ लिया। कासिम को गंभीर हालत में पूर्णिया रेफर किया गया, जबकि ननका का प्राथमिक उपचार कर पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस ने अपराधियों के पास से पिस्टल बरामद की है। एसपी अंजनी कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीसरे फरार अपराधी की तलाश जारी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
फोटो सौजन्य से पीके
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश