जोगिया मठ पर 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं सहभोज कार्यक्रम आयोजित

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। गोरखनाथ मंदिर के पूर्व ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की 11वीं पुण्यतिथि पर जोगिया मठ में श्रद्धांजलि समारोह एवं सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति रहें।
बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महंत अवैद्यनाथ ऐसे महान हिन्दू नेता थे, जिन्होंने राममंदिर आंदोलन को खड़ा करने में ऐतिहासिक योगदान दिया। वे जीवन भर हिन्दू समाज की एकजुटता और सामाजिक समरसता के लिए सहभोज जैसे आयोजनों को बढ़ावा देते रहे। उन्होंने यह भी कहा कि महंत अवैद्यनाथ ने जात-पात, छुआछूत का खुलकर विरोध किया और कहा कि जातिगत सेनाएं देश की सबसे बड़ी दुश्मन हैं। जिस दिन महापुरुषों को जातियों में बांटना बंद कर देंगे, हिन्दू समाज फिर से एकजुट हो जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजक व प्रदेश मंत्री महंत बालक दास ने कहा कि महंत अवैद्यनाथ का हिन्दू समाज को जोड़ने में योगदान भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने राममंदिर आंदोलन को मजबूत नींव दी। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिरेंद्र सिंह ने कहा कि महंत अवैद्यनाथ छुआछूत और जात-पात के प्रबल विरोधी थे। वहीं रामायणी रामनयन दास ने कहा कि अवैद्यनाथ जी ने हिन्दू समाज की एकता और देश की अखंडता के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष दिग्विजय किशोर शाही, सनातन रक्षा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष हरिनारायण महराज, विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री राजन जायसवाल, मंडल प्रभारी बृजेश तिवारी, जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह, जिला मंत्री अभय प्रताप सिंह, कुशीनगर जिलाध्यक्ष संतोष जायसवाल, बीरेंद्र गुप्ता, क्षेत्रीय मंत्री श्याम बाबू शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनुज कुमार तिवारी, पत्रकार जितेंद्र सिंह, बृजेंद्र कुमार पांडेय पिंटू को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।