Saturday, December 20, 2025
HomeUncategorizedसंगीत, फैशन और क्रिसमस कार्निवाल से सजेगा धनबाद क्लब का उत्सव माह

संगीत, फैशन और क्रिसमस कार्निवाल से सजेगा धनबाद क्लब का उत्सव माह

धनबाद क्लब में न्यू ईयर सेलिब्रेशन: संगीत, ग्लैमर और मनोरंजन का जादुई वैभव

धनबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)धनबाद क्लब में नववर्ष की पूर्व संध्या पर भव्य न्यू ईयर सेलिब्रेशन का आयोजन किया जा रहा है, जो शहरवासियों के लिए यादगार अनुभव बनने वाला है। 31 दिसंबर की शाम “जादुई वैभव” थीम पर आधारित मेगा इवेंट में संगीत, नृत्य और ग्लैमर का शानदार संगम देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें – रॉयल्टी व प्रदूषण नियमों की अनदेखी पर प्रशासन सख्त

इस विशेष आयोजन में बॉलीवुड की मशहूर सिंगर ईशिका सेहगल और लोकप्रिय गायक देवेश लाल अपने सुपरहिट गीतों से समां बांधेंगे। कार्यक्रम की एंकरिंग जानी-मानी एंकर अभिलाषा शर्मा करेंगी, जो अपने आकर्षक संचालन से दर्शकों को पूरे कार्यक्रम से जोड़े रखेंगी।
वहीं, शहरी पकड़ी बैंड अपने देसी–फ्यूजन संगीत से माहौल को और जीवंत बनाएगा। इसके साथ ही मोशनट्रॉन डांस ट्रूप की ऊर्जावान प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी, जो युवाओं को खास तौर पर लुभाएगी।

ये भी पढ़ें – सावरकर की प्रतिमा का अनावरण या हिन्दू राष्ट्र के एजेंडे का निरावरण

इस आयोजन की जानकारी शुक्रवार को धनबाद क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्लब के वरीय उपाध्यक्ष चेतन गोयनका और सचिव अतुल डोकानिया ने दी। उन्होंने बताया कि पूरे दिसंबर माह को धनबाद क्लब में उत्सव माह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसे लेकर क्लब के सदस्यों में जबरदस्त उत्साह है।

ये भी पढ़ें – साहिबगंज अवैध खनन मामला: 100 करोड़ की लूट, CBI की रडार पर नेता और अफसर

उत्सव माह के अंतर्गत 22 दिसंबर को फैशन शो का आयोजन किया गया है, जिसमें अरेबियन मॉडल्स रैंप पर अपने अंदाज का जलवा बिखेरेंगी। ट्रेंडी परिधान, म्यूजिक और रैंप वॉक का यह संगम युवाओं के लिए खास आकर्षण रहेगा।

ये भी पढ़ें – राजधानी एक्सप्रेस की टक्कर से आठ हाथियों की मौत, पांच कोच पटरी से उतरे

वहीं 25 दिसंबर को क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैंटा क्लॉज, गेम्स, फूड स्टॉल, म्यूजिक और बच्चों के लिए विशेष गतिविधियां शामिल होंगी।
धनबाद क्लब का यह न्यू ईयर सेलिब्रेशन शहर के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन को नई ऊर्जा देने वाला साबित होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments