Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedलापता बच्चों की सुरक्षित बरामदगी में पुलिस, मीडिया और समाज की संयुक्त...

लापता बच्चों की सुरक्षित बरामदगी में पुलिस, मीडिया और समाज की संयुक्त जीत

चितरपुर पहाड़ियों से सकुशल मिले मासूम: 13 दिन बाद रजरप्पा पुलिस को बड़ी सफलता

रांची (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)रजरप्पा पुलिस ने एक संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए 13वें दिन चितरपुर के पहाड़ी इलाके से पांच वर्षीय अंश और चार वर्षीय अंशिका को सकुशल बरामद कर लिया। दोनों मासूम 2 जनवरी से रांची के धुर्वा क्षेत्र से लापता थे। इस दौरान बच्चों के साथ मौजूद एक महिला और एक पुरुष को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिन्हें पूछताछ के लिए रामगढ़ एसपी कार्यालय भेजा गया है।

ये भी पढ़ें – 18 वर्षों की सेवा, फिर भी अस्थायी जीवन! ग्राम रोजगार सेवकों की व्यथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंची

मासूमों के सुरक्षित मिलने की खबर से न सिर्फ परिजनों बल्कि पूरे इलाके में राहत और खुशी की लहर दौड़ गई। मंगलवार रात बच्चों के चितरपुर क्षेत्र में देखे जाने की सूचना मिलते ही स्थानीय युवाओं ने साहस और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए मोर्चा संभाल लिया। डब्लू साहू, सचिन कुमार, सुनील कुमार, सन्नी नायक और अंशु कुमार ने रातभर पहाड़ी और जंगलनुमा इलाकों में खोजबीन और गश्ती की।

ये भी पढ़ें – खेजूरी में विद्यालय के R.O. प्लांट का तार काटकर अराजकतत्वों ने बढ़ाया खतरा, पुलिस जांच में जुटी

बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे पहाड़ी क्षेत्र में दोनों बच्चे बैठे हुए मिले। युवाओं ने बिना देर किए पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रजरप्पा थाना की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों को सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया। इस पूरे अभियान में एक समाचार पत्र की व एसआईटी टीम की भूमिका भी उल्लेखनीय रही। 8 जनवरी से पत्रकारों ने लगातार जमीनी स्तर पर प्रयास करते हुए सुराग जुटाए और प्रशासन तक सूचनाएं पहुंचाईं।
यह मामला न केवल पुलिस और मीडिया की सक्रियता का उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जब समाज और प्रशासन मिलकर काम करें, तो असंभव दिखने वाले लक्ष्य भी हासिल किए जा सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments