Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशललिया थाने पर चौकीदारो सजग रहने का दिया गया निर्देश

ललिया थाने पर चौकीदारो सजग रहने का दिया गया निर्देश

ललिया बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)ललिया थाने पर थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों को सी ओ सदर राधारमण सिंह ने त्यौहार के संबंध मे जागरूक रहने की बात कही तथाअपनी जिम्मेदारी के प्रति सजग रहने की बात कही पंचायत चुनाव मे अच्छा काम करने वाले चौकीदारों को नगद इनाम दिया तथा सभी को सीटी टार्च उपलब्ध कराने की बात कही इंस्पेक्टर ललिया संतोष कुमार तिवारी ने सभी को समझाते हुए क्षेत्र मे होने वाली धटना की सूचना तत्काल देने की बात कही तथा सभी को त्योहार की बधाई के साथ मिठाई बितरित की एवं साफा वितरित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments